पानीपत में भारत के आखिरी हिन्दू सम्राट का बलिदान दिवस मनाया

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में भारत के आखिरी हिन्दू सम्राट का बलिदान दिवस मनाया


पानीपत, 5 नवंबर (हि.स.)। पानीपत के गांव शोदापुर स्थित भारत के आखिरी हिन्दू सम्राट वीर हेमचंद्र विक्रमादित्य की समाधी पर बलिदान दिवस मनाया गया। पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया । विहिप कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुति देकर वीर हेमचंद्र विक्रमादित्य को याद किया। विहिप कार्यकर्ता के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही ग्रामीणों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने अमर बलिदानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने हेमचंद्र विक्रमादित्य दुसर के साहस, देशप्रेम और त्याग को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पण और बलिदान का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को ऐसे महान वीरों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन्होंने समाज और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। विश्व हिंदू परिषद के सहमंत्री पवन सहगल ने कहा कि वीर हेमचंद्र विक्रम आदित्य जैसे योद्धा ही हमारी संस्कृति की नींव हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वीरों की स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए हर वर्ष इसी प्रकार श्रद्धा और सम्मान के साथ बलिदान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला पार्षद आकाश पोड़िया, बजरंग दल के कार्यकर्ता विक्की, विरजू और सुभाष, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story