पानीपत के दो घरों से लाखों की नकदी व गहने चोरी

पानीपत, 18 मार्च (हि.स.)। पानीपत शहर के दो मकानों में चोरों ने ताले तोड़कर लाखों की नकदी चोरी कर ली। एक चोरी की घटना तो ताला लगाने के महज 10 मिनट के भीतर हो गई, जबकि दूसरी चोरी मकान मालिक के जानकारों ने की। दोनों मामलों की शिकायतें पुलिस को दी गई। शिकायतों के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र गर्ग ने बताया कि वह महादेव कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी गर्ग आटा चक्की के नाम से मेन गली में दुकान है। दुकान के ऊपर ही उसका घर है। 17 मार्च की सुबह उसकी पत्नी वीरबाला, उसका बेटा अभिषेक, पुत्रवधु निशी मंदिर में पूजा के लिए गए थे। वह बाहर गेट का ताला लगाकर गए थे। वह अपने मकान में ऊपर सो रहा था। उनके जाने के करीब 10 मिनट बाद ही दो अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़ा और दुकान के गल्ले में रखे 65 हजार रुपए कैश चुरा ले गए। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब कि परिवार के लोग पूजा कर वापस लौटे।
दूसरा मामला थाना सेक्टर-13-17 के अंतर्गत नीनू नाथ निवासी गढ़सरनाई ने दी शिकायत में बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में अस्थल बोहर रोहतक भंडारे में गया हुआ था। उसकी पत्नी रेखा सनौली अपने मायके गई हुई थी, तो पीछे से कविन्द्र व जगमिन्द्र ने हमारे घर व कमरों के तालों को तोड़ कर सोने के जेवरात व 80 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा