पानीपत अस्पताल में आईसीयू तैयार, डाक्टरों की नियुक्ति अभी तक नहीं

पानीपत अस्पताल में आईसीयू तैयार, डाक्टरों की नियुक्ति अभी तक नहीं
WhatsApp Channel Join Now
पानीपत अस्पताल में आईसीयू तैयार, डाक्टरों की नियुक्ति अभी तक नहीं


पानीपत, 24 जून( हि.स )। पानीपत अस्पताल में आईसीयू के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। लेकिन यहां तैनात होने वाले डाक्टरों के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। अस्पताल के आईसीयू का 7 जुलाई को कराने की बनाई है।

लंबे समय के बाद वर्ष 2018 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिविल अस्पताल के 42 करोड़ की लागत से बने छह मंजिला इमारत का उद्घाटन किया था। जिसमे 200 बेड की व्यवस्था है। इन सब के बावजूद इतने बड़े अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं थी। अब विधानसभा चुनाव से पहले आनन-फानन में अस्पताल में 6 बिस्तर का आईसीयू बनाया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने इस आईसीयू के लिए अभी कोई स्टाफ की नियुक्ति नहीं की है। अस्पताल प्रबंधकों की मानें तो इस वार्ड के लिए पांच मेडिकल अफसर (एमबीबीएस ), 20 नर्सिंग अफसर और 5 ओटीएस असिस्टेंट की दरकार है, इनमे से कोई मौजूद नहीं है। अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर सुखदीप कौर ने स्थाई प्रबंध नहीं होने तक एक टीम का गठन किया है ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story