पानीपत में छठ पूजा के लिए बनेंगे तीन घाट: मनोहर लाल

पानीपत में छठ पूजा के लिए बनेंगे तीन घाट: मनोहर लाल
WhatsApp Channel Join Now


पानीपत में छठ पूजा के लिए बनेंगे तीन घाट: मनोहर लाल


पांच करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण

महराना गांव की भूमि पर नहरों के बीच स्थापित होगा सूर्य मंदिर

मुख्यमंत्री ने स्वैच्छिक कोष से दिए 21 लाख रुपये

पानीपत, 19 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छठ पर्व पर पूर्वांचलवासियों को महत्वपूर्ण सौगात देते हुए पानीपत जिले में छठ पूजा के लिए समर्पित तीन घाटों के निर्माण की घोषणा की। इनके निर्माण पर पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

मुख्यमंत्री रविवार की शाम पानीपत में छठ पूजा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पूजा के लिए साफ पानी के लिए अवलाना डिस्ट्रीब्यूटरी पर दो करोड़ रुपये की लागत से 700 फीट के घाट, असंध रोड पर थर्मल चैनल के पास एक करोड़ रुपये की लागत से 300 फीट के घाट और बाबरपुर पुल के पास ड्रेन नंबर दो पर 2 करोड़ रुपये के साथ 300 फीट का एक अन्य घाट का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मनोहर लाल ने महराना गांव की भूमि पर दो नहरों के बीच सूर्य मंदिर के निर्माण की भी घोषणा की। इस उद्देश्य के लिए गांव की जमीन के हस्तांतरण का कार्य प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री ने इस उद्देश्य के लिए भूमि के सफल हस्तांतरण के बाद बनने वाले सूर्य मंदिर के लिए 21 लाख रुपये के स्वैच्छिक अनुदान की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पावन अवसर पर माताओं, बहनों और बेटियों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी को छठ पूजा के पावन पर्व की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज छठ पूजा का यह पवित्र पर्व राज्य भर में लगभग 300 स्थानों पर मनाया जा रहा है, जिसमें लगभग 5 लाख लोग भाग ले रहे हैं।

उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वांचल के सभी भाइयों और बहनों की हरियाणा के विकास में उनके अटूट योगदान के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि आपका परिश्रम और विशेषज्ञता राज्य में उद्योगों को बनाए रखने और कृषि विकास को बढ़ावा देने में सहायक रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद, आप राज्य में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में योगदान देने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले 1 वर्ष में लगभग 1000 कॉलोनियों को नियमित किया है। इन कॉलोनियों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये का निवेश रखा गया है। मुख्यमंत्री ने पूजा में भाग लेने वाली महिलाओं की सराहना करते हुए उनके विश्वास, धैर्य और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की इस ताकत की अदम्य क्षमताओं को पहचानते हुए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों का आरक्षण सुनिश्चित किया है।

इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हरियाणा राज्य में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों की मांगों को पिछली सरकारों में नजरअंदाज कर दिया जाता था। आज तक किसी भी सरकार ने आपकी चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थानीय लोगों के केवल अनुरोध मात्र पर ही तीन घाटों और सूर्य मंदिर को मंजूरी देकर जरूरतों को पूरा किया है।

इसके विपरीत, दिल्ली में इसी तरह की धार्मिक परियोजनाओं के लिए अक्सर लड़ना पड़ता है। हरियाणा प्रदेश में केवल अनुरोध मात्र पर ही आपको यह घाट और मंदिर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले किसी भी सरकार ने पूर्वांचल समुदाय की भलाई को प्राथमिकता नहीं दी है और यह वर्तमान भाजपा सरकार ही है जिसमें आपके हितों को सक्रिय रूप से संबोधित और बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story