सोनीपत: बीसवां मील मार्केट में हार्डवेयर दुकान में लगी आग से हड़कंप

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बीसवां मील मार्केट में हार्डवेयर दुकान में लगी आग से हड़कंप


- सात दमकल की गाड़ियाें

ने आग पर काबू पाया

-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली मौके पर पहुंचे

सोनीपत, 27 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के बीसवां मील मार्केट में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान

में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई। आसपास के लोगों

ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

और राई विधायक मोहनलाल बड़ौली मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी

मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गांव जठेड़ी निवासी अदरीश की साहिल हार्डवेयर नाम से दुकान

है। शुक्रवार शाम को दुकान बंद करके अदरीश घर चले गए थे। रात करीब 11:30 बजे दुकान

से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया। सूचना मिलते

ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। विधायक मोहनलाल बड़ौली ने भी घटनास्थल पर

पहुंचकर पीड़ित दुकानदार को सांत्वना दी।

दमकल विभाग की टीम ने शनिवार की सुबह छह बजे तक आग पर काबू

पाया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। दुकान की छत व दीवारें भी क्षतिग्रस्त

हो गईं। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानें भी चपेट में आ

सकती थीं। विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है

और पीड़ित दुकानदार को सरकार से मुआवजा दिलवाने की सिफारिश की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story