पीजीआई में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने से मचा हड़कंप

WhatsApp Channel Join Now


रोहतक, 19 जून (हि.स.)। पीजीआई में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने से हड़कंप मच गया। समय रहते बैरर ने सिलेंडर को वार्ड से बाहर निकाल दिया। बाद में सुरक्षा कर्मी भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया।

सिलेंडर लीक होने के चलते किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ और पीजीआई अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। गुरुवार देर रात पीजीआई के वार्ड नंबर पांच में अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस निकलनी शुरु हो गई, यह देखकर मरीजों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान पता चलने पर बैरर तुरंत मौके पर पहुंचे और सिलेंडर को वार्ड से बाहर निकाला। समय रहते सिलेंडर को बाहर निकाल लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में पीजीआई के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इस बारे में पता किया और रिपोर्ट मांगी। बताया जा रहा है कि सिलेंडर पहले से ही लीक था और इस बारे में मरीज के तीमारदारों ने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया।

-------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story