सिरसा: पानी की टंकी पर चढ़े एनएचएम कर्मचारी ने जताया विराेध

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: पानी की टंकी पर चढ़े एनएचएम कर्मचारी ने जताया विराेध


सिरसा: पानी की टंकी पर चढ़े एनएचएम कर्मचारी ने जताया विराेध


सिरसा, 5 अगस्त (हि.स.)। सिरसा में मांगें पूरी न होने से खफा नेशनल हेल्थ मिशन (एन एच एम) के 4 कर्मचारी सोमवार सुबह लघु सचिवालय स्थित 150 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए। जैसे ही दूसरे कर्मचारियों को इस बारे पता चला तो वे भी जलघर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी बुलाया गया है। पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को नीचे उतारने की

कोशिश कर रहे हैं। उधर, एक दिन पहले सिरसा में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम खून से लेटर लिखकर मांगें पूरी करने की अपील की थी। पानी की टंकी पर चढ़े यूनियन के जिला प्रधान कुंदन गावड़िया ने वीडियो जारी कर कहा कि हरियाणा के 16 हजार कर्मचारी पिछले 10 दिनों से मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। 11वें दिन सोमवार सुबह करीब 2 बजे वे 4 कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गए। वह जब तक नीचे नहीं उतरेंगे, जब तक उन्हें पक्का नहीं किया जाता। एनएचएम कर्मचारी पिछले काफी सालों से स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। सरकार की अनदेखी के विरोध में एनएचएम के तहत चलने वाली सभी सेवाओं को पूर्ण रूप से बंदकर दिया गया है। जिसमें लेबर रूम,नर्सरी, के ए मसी यूनिट, रेफरल ट्रांसपोर्ट, मेंटल हेल्थ, स्कूल हेल्थ, टीबीव आयुष विभाग के कार्य शामिल हैं। कर्मचारियों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना के बाद दूसरे कर्मचारी भी जल घर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story