पानीपत में पानी के झगड़े ने युवक को पहुंचाया अस्पताल : मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में पानी को लेकर हुए झगड़े में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर घातक हमला कर दिया,जिससे पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार गांव नांगल खेड़ी के रहने वाले नरेश पुत्र राजेंद्र दी शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने विक्की की छत पर लगी पानी की टंकी से उनकी छत पर पानी गिरता रहता है जिस कारण उनके घर की छत में पानी रिसने से घर में सीलन आनी शुरू हो गई। इसी बात को लेकर मेरे पिता राजेंद्र विक्की के घर गए लेकिन विक्की की पत्नी रूपा और मेरे पिता के बीच गाली गलौज हुई। इसी बात को लेकर विक्की हमसे रंजिश रखने लगा। इसी के चलते आठ अप्रैल की शाम आठ बजे जब में घर के बाहर टहल रहा था तो विक्की और उसकी पत्नी रूपा ने मेरे ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में मेरे शरीर पर कई घाव आए और तुरंत ही मुझे पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना सेक्टर 29 प्रभारी ने बताया कि नरेश की शिकायत पर विक्की व उसकी पत्नी रूपा के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story