जींद के सतपाल ब्रह्मचारी बने सोनीपत से सांसद
-सोनीपत संसदीय क्षेत्र से जिला जींद के पहले सांसद बने हैं
-जगह जगह पर जुलूस निकाला, मिठाई बांटी, आतिशबाजी की
सोनीपत, 4 जून (हि.स.)। लोक सभा आम चुनाव 2024 में 18वीं की सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने मंगलवार को ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सोनीपत संसदीय क्षेत्र से जिला जींद के सांसद बनने वाले सतपाल ब्रह्मचारी पहले हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहनलाल बडोली को 21816 वोट के अंतर से से हराया है। मंगलवार को मिली जीत कांग्रेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है और सोनीपत में कांग्रेस समर्थकों ने इस जीत का जोरदार जश्न मनाया।
सतपाल ब्रह्मचारी 548682 वोट मिले तो मोहन लाल बडौली को 526866 वोट जीत का अंतर रहा है। अभी जीत का प्रमाण पत्र दिया जाना है। सोनीपत संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सोनीपत, गन्नौर, गोहाना, राई, खरखौदा, बरोदा, जींद जुलाना, सफीदों में चुनाव परिणाम घोषित होते ही कांग्रेस कार्यालय और सतपाल ब्रह्मचारी के निवास पांडूपिडारा में सोनीपत के कार्यालय जश्न का माहौल बन गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। पटाखों की गूंज और फूलों की बरसात के साथ कांग्रेस समर्थक एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर इस जीत का जश्न मनाने में जुट गए। सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है।
सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि यह जीत हर उस नागरिक की है जिसने मुझ पर और कांग्रेस पार्टी पर अपना विश्वास जताया है। मैं अपने क्षेत्र की सेवा के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करूंगा। जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करूंगा। उनके इस वादे पर समर्थकों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया।
विजय जुलूस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हरमन प्यारे संत नेता सतपाल ब्रह्मचारी को फूलों की माला पहनाई और उन्हें कंधे पर उठाकर पूरे शहर में घुमाया। शहर भर में कांग्रेस के झंडे लहराते हुए कार्यकर्ता अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। पंडित सतपाल ब्रह्मचारी ने इस मौके पर कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
सोशल मीडिया पर भी सतपाल ब्रह्मचारी की जीत की खबर तेजी से फैल गई और बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस जीत पर खुशी जताई और सतपाल ब्रह्मचारी को बधाई दी। इस जीत ने कांग्रेस को सोनीपत में नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान किया है और भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।