विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए सभी खापें एकजुट

WhatsApp Channel Join Now
विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए सभी खापें एकजुट


जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। गांव गुलकनी स्थित शहीद स्मारक में शुक्रवार को नौगामा खाप की पंचायत का अयोजन किया गया। जिसमें साजिश के तहत विनेश फोगाट जिसे 50 किलो भार वर्ग में जीत कर फाइनल में डिसक्वालीफाई किया गया। नौगामा खाप प्रवक्ता उमेद सिंह जागलान ने कहा कि पंचायत में मांग की गई कि भारत सरकार खेल मंत्री इस मामले में उचित जांच करवाएं और कड़ा रोष व्यक्त करें। इस मामले में जो भी दोषी हैं, उसके खिलाफ कारवाई कर सजा दिलाई जाए ताकि विनेश फोगाट को न्याय मिल सके। उसका जो सिल्वर मेडल का हक है, वह भी उसको दिलाया जाए। विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला तो नोगामा खाप आंदोलन करने से भी पीछे नहीं रहेगी और जींद की सभी खापें मिल कर विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगीं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story