स्कूलों में लगेंगे सोलर सिस्टर, जाखल नगरपालिका का बढ़ेगा दायरा : देवेन्द्र बबली

स्कूलों में लगेंगे सोलर सिस्टर, जाखल नगरपालिका का बढ़ेगा दायरा : देवेन्द्र बबली
WhatsApp Channel Join Now
स्कूलों में लगेंगे सोलर सिस्टर, जाखल नगरपालिका का बढ़ेगा दायरा : देवेन्द्र बबली


पंचायत मंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर की विकास कार्यों की समीक्षा

फतेहाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि अधिकारी जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए कार्यों की डिलीवरी समय पर देना सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को तालमेल बनाकर विकास कार्यों में तेजी लानी चाहिए। वे बुधवार को टोहाना के किसान विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

पंचायत मंत्री ने कहा कि जिस विभाग के जो विकास कार्य पूरे हो चुके है उनकी रिपोर्ट भेजे। आगामी जनसंवाद कार्यक्रमों में उन सभी पूर्ण हो चुके कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा और नये शुरू होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। पंचायत मंत्री ने कहा कि स्कूलों में सोलर सिस्टम विकसित किया जाएगा ताकि बिजली की पूरी आपूर्ति स्कूल में हो सके और विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे स्कूल में चारदीवारी, कक्षा रूम, शौचालय, पीने के पानी की की समुचित व्यवस्था, सफाई और सौंदर्यीकरण पर जोर दें। हर विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए।

वैध कालोनियों में विकसित की जाए सुविधाएं

पंचायत मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो 10 कालोनियां अभी वैध हुई है, उनके सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इनके पानी, सीवरेज, बिजली सहित सभी सुविधा दी जाये। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे निकट भविष्य में वैध होने वाली 27 कॉलोनियों की भी रूपरेखा तैयार कर ले, उनमें भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जाखल नगरपालिका क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर दी जाएगी सुविधा

पंचायत मंत्री ने कहा कि जाखल नगरपालिका क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा के लोगों की मांग अनुसार क्षेत्र कि दायरा बढ़ाने के विकल्प पर अधिकारी काम करें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में विकास कार्य करने के साथ ही सौंदर्यीकरण करने पर ज़ोर देने के निर्देश भी दिये। कैबिनेट मंत्री ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन भी वितरित किए। बैठक में सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, डीएसपी शमशेर सिंह, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, जीएम शेरसिंह, पंचायती राज एक्सईएन देवेन्द्र सिंह, विनोद बबली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story