टोहाना में नया बस अड्डा और सिविल अस्पताल जल्द बनकर होंगे तैयार : देवेन्द्र बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री ने टोहाना शहर की नवनिर्मित गलियों का किया उद्घाटन
फतेहाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गुरुवार को शहर टोहाना के विभिन्न वार्डों में नवनिर्मित गलियों का उद्घाटन किया। इन पर लगभग दो करोड़ रुपये की लागत आई है। कैबिनेट मंत्री ने 97 लाख रुपए से बनने वाले शहर के रेलवे रोड स्थित डिवाइडर का शिलान्यास भी किया।
पंचायत मंत्री ने कहा गांवों के साथ शहरों में भी विकास को जारी रखा जाएगा। विकास कार्यों के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का काम भी किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गों में डिवाइडर बनाकर उनमें पौधे लगाकर साफ-सुंदर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि डिवाइडर के ऊपर इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए जगह-जगह पर आकर्षक व सुंदर दिखने वाले खुशबूदार पौधे लगाए जाएंगे।
इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश करने वाले नागरिकों को मनभावन माहौल मिले, इसके लिए साफ-सफाई रखी जाएगी और सुंदर पौधे लगाये जाएंगे। पंचायत मंत्री ने कहा है कि शहर के बीच में मौजूद बस अड्डा को शहर से बाहर शिफ्ट करके भव्य बनाया जा रहा है, जो लगभग एक साल में बनके तैयार हो जाएगा। शहर में सात मंजिला बहुउदद्देशीय सिविल अस्पताल का काम शुरू कर दिया गया है।
इस अस्पताल में सभी बीमारियों का इलाज मुफ्त किया जाएगा। नागरिकों के लिए यह एक बड़ी सुविधा है। इसके अलावा शहर में बाइपास का निर्माण किया गया जिससे जाम से मुक्ति मिली है। 148-बी भी जल्द बनकर तैयार होगा, जो आवागमन सुगम बनाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष नरेश बंसल, ईओ संदीप सोलंकी, कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ, पार्षद अशोक गर्ग, सतीश पूरी, नंदलाल खोबडा, नरेश भाटिया, सुरेश सेठी, जॉनी मेहता, रिंकु गर्ग, अजय जैन, अमित भाटिया, अवनिश वालिया, पवन खोबड़ा, रिशु मेहता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।