फतेहाबाद: पंचायत मंत्री ने डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
फतेहाबाद, 16 दिसम्बर (हि.स.)। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को टोहाना के वार्ड 18 में भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर के नाम बनाये जा रहे चौक के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस चौक के निर्माण पर 49 लाख की लागत आयेगी। भव्य चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा सहित संसद भवन का नक्शा अंकित होगा।
पंचायत मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है, जो चुनौतियों के आगे घुटने टेक देते हैं। उन्होंने भारत को ऐसा राष्ट्र बनाया जिसमें सभी को बराबरी से जीवन जीने और आगे बढऩे के हक मिले। उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर एक अर्थशास्त्री, कानूनविद्, राजनेता तथा समाज सुधारक थे, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्हें किसी एक जाति अथवा धर्म से नहीं बांधा जा सकता है क्योंकि वे सर्वसमाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने भारत की वास्तविक स्वतंत्रता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
बाबा साहेब समता, स्वतंत्रता और समरसता के प्रतीक पुरुष थे। उनसे प्रेरणा लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च श्रेणियों के कोर्स व शिक्षा के लिए अनेकों छात्रवृतियां प्रदान करने के साथ साथ कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इस अवसर पर नगर परिषद के प्रधान नरेश बंसल, रमेश गोयल, समाजसेवी विनोद बबली, उपप्रधान नीरू सैनी, पार्षद कमलेश रानी, जोनी मेहता, ईओ संदीप सोलंकी, कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ सही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।