फतेहाबाद: पंचायतों के अधिकार बढ़ा कर उन्हें किया सशक्त: देवेंद्र बबली

फतेहाबाद: पंचायतों के अधिकार बढ़ा कर उन्हें किया सशक्त: देवेंद्र बबली
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पंचायतों के अधिकार बढ़ा कर उन्हें किया सशक्त: देवेंद्र बबली


विकास एवं पंचायत मंत्री ने 6 करोड़ रुपये की योजनाओं के किए उद्घाटन

फतेहाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि प्रदेश में पंचायतों को ज्यादा अधिकार देकर सशक्त बनाया गया है। गांवों में छोटे और तुरंत कराने वाले काम के लिए ई-टेंडर प्रणाली से छूट दी गई है। ग्राम पंचायतें अब अपनी ग्राम पंचायत की आमदनी में से पचास प्रतिशत हिस्सा 5 लाख से कम लागत के काम को बिना ई-टेंडर से कोटेशन आधार पर करवा सकती है। उन्होंने कहा कि इससे ग्राम में पारदर्शिता भी बनी रहेगी और तुरंत कराये जाने वालों कामों में तेजी आएगी।वे गुरुवार को विभिन्न गांवों में 6 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद सभी को संबोधित कर रहे थे।

पंचायत मंत्री बबली ने कहा कि ग्रामीण विकास के कार्यों को गति देने व समयबद्ध तरीके से कराने के उद्देश्य से सोशल ऑडिट कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा निगरानी कमेटी बनाई गई है जो विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि इन समितियों के गठन से ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता बढ़ी है। पंचायत मंत्री ने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों और अन्य जनप्रतिनिधियों का सुझाव आया था कि कुछ कार्य तुरंत कराने वाले होते है और उनमें लागत भी कम होती है तो उनके सुझाव पर सरकार ने फेसला लिया की पंचायतें अपनी आमदनी में से पचास प्रतिशत हिस्सा पाँच लाख से कम के लागत के कुटेशन आधार पर करवा सकेगी।

पंचायती राज संस्थाओं को बिजली बिल सेस और स्टांप डियुटी का पैसा भी निर्धारित नियमों अनुसार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि गांवों में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा बहुत से विकास कार्य जैसे जलघर, ई-लाइब्रेरी, व्यायामशाला, महिला सांस्कृतिक केंद्र व बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन व जोहड़ों का नवीनीकरण जैसे बहुत से कार्य करवाए जा रहे। इस अवसर पर हरियाणा बीज विकास निगम के डायरेक्टर मनोज बबली, एसडीओ दलबीर सिंह, एबीपीओ संदीप जांगड़ा, जसबीर, जसकीरत, अर्जुन, मंदीप सिंह, गुरप्रीत, सुरेश काला, बिकर, पप्पू, दर्शन, सोना, तरसेम, नछतर, ख़ुशी, दलबीर, बिट्टू, नत्थू राम डाबला सहित विभिन्न गांवों के सरपंच और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story