फतेहाबाद: हम सत्ता में सुख के लिए नहीं, सेवा के लिए आए हैं: देवेन्द्र बबली
पंचायत मंत्री ने फतेहाबाद में जननायक जनता पार्टी के लोकसभा कार्यालय का किया उद्घाटन
फतेहाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से जनता से किए अपने वायदों को पूरा करने का काम किया है। यह सरकार जनता की आशाओं पर खरी उतरी है। चाहे पंचायत राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी की बात हो या युवाओं को रोजगार देने की, प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में काम करके दिखाया है। वे रविवार को लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश खटक, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल विशेष तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि जिन वायदों के साथ जजपा चुनावों में उतरी थी, उन सभी वायदों को पूरा किया जा रहा है। पंचायत विभाग में हमने बड़ा बदलाव किया है। फतेहाबाद, टोहाना सहित प्रदेश के हर कोने में बिना भेदभाव विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हमने साबित करके दिखाया है कि हम सत्ता में सुख के लिए नहीं, सेवा के लिए आए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों को जनता के बीच लेकर जाए और पार्टी उम्मीदवार को यहां से जीताकर लोकसभा में भेजने का काम करें। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवेन्द्र बबली ने कहा कि जेजेपी ने भाजपा के साथ सरकार बनाकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था। वे जेजेपी के साथ है और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
पंचायत मंत्री ने कहा कि टोहाना को आगे बढ़ाने का काम किया है। टोहाना में शोषित लोगों को शोषण से बाहर निकाला गया है। टोहाना में रिकार्ड विकास कार्य करवाए गए हैं। लोकसभा चुनावों में गठबंधन के सवाल पर देवेन्द्र बबली ने कहा कि दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लेना है। राजनीति में सब कुछ संभव है। अभी लोकसभा चुनावों को समय है। अगर गठबंधन पर बात नहीं बनती तो दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।