पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने गुरु रविदास के 647वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों में की शिरकत
फतेहाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। संत शिरोमणि गुरु रविदासजी महाराज के 647वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में टोहाना विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने गुरु रविदास मन्दिर में माथा टेक कर गुरुजी का आशीर्वाद भी लिया।
पंचायत मंत्री ने गांव डांगरा, लहरियां, रत्ताखेड़ा, नांगला, गाजूवाला, भीमेवाला, वार्ड नंबर 13, वार्ड नबर 23, पुरानी सब्जी मंडी, जमालपुर, अकांवाली, इंदाछुई, चंदडकलां, भोडियाखेड़ा, फतेहपुरी, बोसती, भट्टू, ढाणी डूल्ट, डूल्ट, भूना, टिब्बी, धारसूल कलां, मुस्साखेड़ा, म्योंद कलां, चांदपुरा और सिढानी में आयोजित गुरु रविदास जयंती कार्यक्रमों में शिरकत की।
मंत्री देवेंद्र बबली ने सभी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि जितने भी धार्मिक ग्रंथ एवं किताबें हम पढ़ते हैं, उस बारे में संत गुरु रविदास जी महाराज ने अपनी वाणी एवं रचनाओं के माध्यम से वर्णन किया है। गुरु रविदास जी महाराज ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति जाति से छोटा-बड़ा नहीं होता, बल्कि कार्यों से उसकी पहचान होती है। गुरु रविदास जी जीवन पर्यंत सामाजिक बुराइयों से संघर्ष करते रहे और उन्होंने समरसता का सन्देश दिया। उन्होंने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से उस समय अत्याचार, भ्रष्टाचार व अन्य कुरुतियां थीं, उन सभी का बिना डरे, उन्हें दूर करने के लिए अपनी रचनाओं के माध्यम से संदेश दिया। ऐसे में आज हमारा दायित्व बनता है कि हम गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलकर सच्चे हृदय से इंसानियत की सेवा करें।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।