फतेहाबाद: पंचायत मंत्री ने दिलाई भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ
गांव दमकौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगमन पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
फतेहाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा- जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत वीरवार को गांव दमकौरा में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यात्रा के गांव में पहुंचने पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और ग्रामीणों ने स्वागत किया। विकास एवं पंचायत मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं सुनवाई कर उपस्थित सभी ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्प शपथ भी दिलाई।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कल्याणकारी योजनाओं को हर दरवाजे तक पहुंचा रही है। यह सुदूर पंचायत तथा गांव तक और वास्तव में बिना किसी भेदभाव के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। पंचायत मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश के सुदूर कोने तक पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है, ताकि हर योजना सौ प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंच जाए और देश में कोई भी लाभार्थी इससे वंचित न रह पाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार की इस सार्थक पहल को विस्तार देते हुए हरियाणा प्रदेश में इसमे जनसंवाद कार्यक्रम को भी जोड़ा है ताकि लोगों को घर द्वार तक पहुंच रही इस यात्रा के माध्यम से आमजन से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का भी निवारण किया जा सके। इस अवसर पर हरियाणा बीज विकास निगम के निदेशक मनोज बबली, समाज सेवी विनोद बबली, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हुकमचंद कौशिक, एसएमओ डॉ. कुणाल, विषय विशेषज्ञ संजय सेलवाल, सरपंच कर्मजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।