पलवल : पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले में हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी लंबित मांगों और विभागीय समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व पंचायत मंत्रालय सेवा संघ के जिला मंत्री गुलाब सिंह और राकेश कुमार के साथ-साथ पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौहान तथा जिला अध्यक्ष दीपक रावत ने किया।

संघ के पदाधिकारियों ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों की जिम्मेदारी पूरी तरह पंचायत विभाग को तथा शहरी क्षेत्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की जिम्मेदारी शहरी स्थानीय निकाय विभाग को सौंपी जाए, ताकि कार्य संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण बेहतर हो सके। उन्होंने तकनीकी पदों के समान मूल वेतन, अन्य सरकारी सुविधाएं और भत्ते देने की भी मांग उठाई।

संघ की मांग है कि कंप्यूटर ऑपरेटरों का मासिक वेतन हर माह की सात तारीख तक सुनिश्चित रूप से दिया जाए। इसके साथ ही मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 तक का बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान किया जाए। संघ नेताओं का कहना है कि वे लंबे समय से पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पंचायती राज विभाग में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार उनके भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story