पलवलवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना लाइव

पलवलवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना लाइव
WhatsApp Channel Join Now
पलवलवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना लाइव


पलवल, 16 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुकवार को जिला रेवाड़ी के गांव भालखी माजरा में आयोजित कार्यक्रम में एम्स सहित अनेक परियोजनाओं की आधारशिला रखने के कार्यक्रम का पलवल, होडल व हथीन विधानसभा क्षेत्र में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम को विकसित भारत-विकसित हरियाणा नाम दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ पात्र को दिए गए।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पलवल विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में हथीन विधानसभा का कार्यक्रम लघु सचिवालय हथीन में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार से होडल का कार्यक्रम पुरानी अनाजमंडी अग्रसेन चौक होडल में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। होडल की अनाज मंडी में विधायक जगदीश नायर और हथीन स्थित लघु सचिवालय में विधायक प्रवीण डागर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं करीब 140 लाभपात्रों को मौके पर ही स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन आरती तंवर ने अपने संबोधन में कहा विकसित भारत विकसित हरियाणा कार्यक्रम के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त हरियाणा प्रदेश के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है। भाजपा वरिष्ठ नेता हरेंद्र पाल राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा समृद्धि और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम उठाया गया।कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, पलवल पंचायत समिति के अध्यक्ष भगत सिंह घुघेरा, भाजपा वरिष्ठ नेता हरेंद्र पाल राणा, मुकेश सिंगला ,हरेंद्र तेवतिया ,पूर्व जिला परिषद की अध्यक्ष असावती, शीतल दास, वीरपाल, दीक्षित, पवन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story