पलवल: भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं का होगा अहम योगदान : गौरव गौतम

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं का होगा अहम योगदान : गौरव गौतम


पलवल: भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं का होगा अहम योगदान : गौरव गौतम


जिला में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज खेल मंत्री गौरव गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

पलवल, 25 नवंबर (हि.स.)। युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री हरियाणा सरकार गौरव गौतम ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है, तो नागरिकों और खासकर युवाओं को आगे आकर देश को अव्वल बनाने के उद्देश्य से काम करने की जरूरत है। उन्हें हर उस क्षेत्र में आगे आना चाहिए, जिसमें वे पारंगत हैं।

युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम सोमवार को हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलन कर श्रीगणेश करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे में युवाओं की विशेष जिम्मेदारी है। युवा महोत्सव में पहले दिन सैंकड़ों युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। युवा महोत्सव में प्रथम दिन समूह लोकगीत, एकल लोकनृत्य, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राइटिंग, साइंस मेले आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।

आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह ने बताया कि मंगलवार 26 नवंबर को लोक गीत सोलो, लोक नृत्य समूह प्रतियोगिता श्रेणी की विधाएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद सभी प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओं की टीमें राज्य स्तरीय उत्सव में प्रतिभागिता करेंगी।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हमें जीवन में नई-नई चीजें सीखनी चाहिए साथ ही अपनी संस्कृति व जड़ों से भी जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव सरीखे कार्यक्रम अपनी संस्कृति व लोक कला को सहेजने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ -साथ अपनी कला और संस्कृति को बचाने के लिए युवा महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अवश्य भागीदारी करें। इस अवसर पर कौशल विभाग के निदेशक डा. विवेक अग्रवाल, एसडीएम ज्योति, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, नेहरू युवा केंद्र से अधिकारी प्रियंका मलिक, वाईसीओ सुनीता, ïआईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह, आईटीआई फरीदाबाद के प्रधानाचार्य भगत सिंह, आईटीआई गुरुग्राम के प्रधानाचार्य जयदीप कादयान, आईटीआई कुशक के प्रधानाचार्य मनोज और आईटीआई हथीन के प्रधानाचार्य योगे्रंद्र सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story