पलवल : गोवर्धन पूजा पर युवक को मारी गोली, मामला दर्ज
पलवल, 15 नवंबर (हि.स.)। पलवल में गोवर्धन पूजा के समय मंगलवार देर शाम एक युवक अपने दोस्त को बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया। फिर वहां अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने की नीयत से उसको गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल के बयान पर 3 के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार होडल खटीक मोहल्ला निवासी गौतम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह मंगलवार शाम जगजीवन राम चौक के पास खड़ा हुआ था। उसी दौरान उसका दोस्त दीपक आया और उसे अपने घर बुलाकर ले गया। पीड़ित का आरोप है कि दीपक के साथ उसके दोस्त तिहा पट्टी होडल निवासी पन्नी व राहुल भी थे।
दीपक ने घर बुलाकर हत्या की नीयत से उस पर (गौतम) गोली चला दी। गोली गौतम के पैर में लगी और आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए होडल के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि घायल गौतम की शिकायत पर आरोपी दीपक, सन्नी व राहुल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।