पलवल: बंदूक की नौंक पर बाइक सवार युवकों से लूट

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: बंदूक की नौंक पर बाइक सवार युवकों से लूट


पलवल, 6 नवंबर (हि.स.)। पलवल में बिहार से मजदूरी के लिए आए दो मजदूरों से बाइकर्स ने हथियार के बल पर नगदी व मोबाइल लूट लिया। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित मजदूर की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने सोमवार को बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार जिला दरभंगा (बिहार) के झगरवा गांव निवासी फूलोराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और गांव का ही उसका साथी अरुण करनाल में मजदूरी के लिए गए थे। करनाल में मजदूरी का काम खत्म हो गया। जिसके बाद दोनों करनाल से ट्रेन में बैठकर जानकार अलावलपुर गांव निवासी रामबीर के पास धान की झड़ाई के लिए चल दिए। दोनों रेल से रात में पलवल स्टेशन पहुंचे। रात के करीब एक बजे दोनों अपना सामान लेकर बस स्टैंड की तरफ पैदल-पैदल चल दिए। उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए और बाइक को उनके आगे लगा दिया। जिससे दोनों घबरा गए और आरोपी बाइक से उतरे और उनके ऊपर देसी कट्टा तान दिया। लुटेरों ने उसका मोबाइल व जेब में रखे 13 सौ रुपए लूट लिए, जबकि उसके साथी अरुण से 1200 रुपए लूट लिए। पीड़ित देसी कट्टा के भय के कारण शोर भी नहीं मचा सके।

लेकिन, जब लूटेरों ने उनके मोबाइल व पैसे लूट लिए तो उन्होंने शोर मचाया। उनके शोर मचाने पर आरोपी अपनी बाइक पर सवार होकर उनके मोबाइल व नगदी को लेकर फरार हो गए, आरोपियों की बाइक पर नंबर भी नहीं लिखा था। रात्रि में डर के कारण दोनों वापस रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहीं बैठ गए। सुबह जब इसकी जानकारी उन्होंने अलावलपुर गांव निवासी रामबीर को दी तो रामबीर पलवल पहुंचा और उनकी शिकायत पुलिस को दी। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story