पलवल: दो दिन से लापता नवयुवक की ट्रेन से कट कर मौत
पलवल, 28 नवंबर (हि.स.)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ढेर मोहल्ला निवासी रामबाबू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने बेटे गजेंद्र सिंह व उसकी पत्नी के पास ढेर मोहल्ला में रहता है। गजेंद्र 26 नवंबर को घर से बिना बताए सुबह करीब 10-11 बजे घर से निकला था। जिसको उन्होंने काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जीआरपी की जांच अधिकारी ओमप्रकाश तेवतिया ने बताया कि 28 नवंबर को सुबह उनके पास जीआरपी का फोन आया तो उन्होंने जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में जाकर देखा। जहां उन्होंने जीआरपी को मिले शव की पहचान अपने बेटे गजेंद्र के रूप में कर दी। गजेंद्र की पलवल रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाईन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई थी।
गजेंद्र के शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर उसके पास से मिले एटीएम कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की। मंगलवार को जीआरपी ने मृतक के पिता रामबाबू के बयान पर 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।