पलवल: देसी कट्टा-राइफल व 30 जिंदा रौंद सहित युवक गिरफ्तार

पलवल: देसी कट्टा-राइफल व 30 जिंदा रौंद सहित युवक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: देसी कट्टा-राइफल व 30 जिंदा रौंद सहित युवक गिरफ्तार


पलवल, 6 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में क्राइम ब्रांच हथीन (एवीटी) टीम ने एक युवक को अवैध हथियारों के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उससे टीम ने एक लोडेड देसी कट्टा, एक राइफल, दो पोना व 30 जिंदा रोंद बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ हथीन थाने में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी दीपक गुलिया ने मंगलवार को बताया कि उनकी टीम में तैनात हवलदार कर्मवीर को सूचना मिली कि हथीन के जयंती मोड़ के पास उटावड़ गांव निवासी अरसद उर्फ धोलुअवैध हथियार लोडेड देसी कट्टा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देसी कट्टा लोडेड बरामद हुआ। पहले से 4 केस दर्ज हैं।

इसके खिलाफ हथीन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अरसद उर्फ धोलु की निशानदेही पर उसके कब्जे से एक राइफल, दो पोना व 30 जिन्दा रोंद बरामद किए गए। इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी गोकसी के 4 मुकदमे दर्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story