पलवल में दुष्कर्म के आरोपी ने किया पीड़िता के बच्चे का अपहरण,गिरफ्तार
पुलिस ने बच्चे को किया बरामद
पलवल, 13 अप्रैल (हि.स.)।पलवल पुलिस ने महिला पर दुष्कर्म का केस वापस लेने के लिए उसके बेटे का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके बच्चे को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि बीती शाम वह अपने घर पर बच्चों के साथ मौजूद थी। इसी दौरान आरोपी साहिल छत के रास्ते उनके घर में आया। साहिल के खिलाफ उसने महिला थाना पलवल में रेप का केस दर्ज कराया हुआ है, जिसमें उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आरोपी ने आते ही उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया और कहा कि केस को वापस लेती है या नहीं। पीड़िता ने जब केस को वापस लेने से मना किया तो आरोपी चाकू के बल पर उसकी बेटी की गोद से उसके तीन माह के बेटे को अपहरण कर लेकर भाग गया। जिसकी शिकायत महिला ने तुरंत हथीन थाना पुलिस को दी।
हथीन शहर चौकी प्रभारी हरिओम व एबीटी हथीन प्रभारी कर्मवीर सिंह की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस टीमों ने आरोपी को मलोखड़ा गांव में स्थित प्रेम ईंट भट्टा के पीछे खेतों पर बने ट्यूबवैल (कोठडे) से आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ कर आरोपी की निशानदेही पर उक्त चाकू को भी बरामद कर लिया। आरोपी के कब्जे से बरामद तीन वर्षीय बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग