पलवल : जन्मदिन पार्टी में फायरिंग करने वाला एक युवक गिरफ्तार,एक युवक हो गया था घायल

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : जन्मदिन पार्टी में फायरिंग करने वाला एक युवक गिरफ्तार,एक युवक हो गया था घायल


पलवल, 20 सितंबर (हि.स.)। हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने देशी कट्टा बरामद किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान धतीर गांव निवासी मोहित के नाम से हुई है।

गदपुरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि धतीर गांव निवासी लक्ष्मण ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मैकेनिक का कार्य करता है। एक सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे पड़ोसी अशोक के बेटे के जन्मदिन की पार्टी थी।

पार्टी में 35-40 लोग मौजूद थे। मौके पर आतिशबाजी हो रही थी और लोग खाना खा रहे थे। लेकिन जब सभी लोग एकत्रित होकर केक काट रहे थे, तभी भीड़ में अचानक धमाके की आवाज आई। उसे महसूस हुआ कि शरीर में कुछ लगा है और वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। कुछ देर बाद उसे होश आया तो पता चला कि उसे गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story