पलवल : युवाओं को योग्यता के आधार पर मिल रहीं हैं सरकारी नौकरी: विधायक राजेश नागर

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : युवाओं को योग्यता के आधार पर मिल रहीं हैं सरकारी नौकरी: विधायक राजेश नागर


पलवल : युवाओं को योग्यता के आधार पर मिल रहीं हैं सरकारी नौकरी: विधायक राजेश नागर


पलवल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। गरीब परिवार को पांच लाख रुपए तक का सालाना निशुल्क ईलाज करवाने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना चलाई, जिसका फायदा पात्र गरीब व्यक्ति तक पहुंच रहा है। एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले परिवार इस योजना से बहुत लाभ उठा रहे हैं। यह बात तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने शुक्रवार को पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव रहीमपुर में लोगों से संवाद करने के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान चिरायु योजना के तहत मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार तीन लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को मात्र 1 हजार 500 रुपए की राशि की अदायगी करने पर पांच लाख रुपए तक का सालाना निशुल्क ईलाज करवाने की सुविधा दे रही है। जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक राजेश नागर के साथ मुकेश सिंगला, संजय गुर्जर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद विधायक ने पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव नामत: सुल्तापुर, काशीपुर व नाई नगला में भी लोगों के साथ संवाद किया।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रहीं हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आज के युवाओं में पढाई की ओर रूझान बढा है। बिना खर्ची व बिना पर्ची के युवा सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। आज लोग घर बैठे सरकार की योजनाएं का लाभ व सर्विसेज के आवेदन का लाभ ऑनलाइन माध्यम से उठा रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक ने लोगों से उनकी समस्याओं को सुना और उनका तुरंत प्रभाव से समाधान करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद पलवल के वाइस चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, जिला पार्षद उमेश गुदराना सहित गांवों के पंच-सरपंच व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story