पलवल : वेयर टॉक एंड ऑयल कंपनी के कर्मचारी की काम करते करते समय करंट लगने से मौत

पलवल : वेयर टॉक एंड ऑयल कंपनी के कर्मचारी की काम करते करते समय करंट लगने से मौत
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : वेयर टॉक एंड ऑयल कंपनी के कर्मचारी की काम करते करते समय करंट लगने से मौत


पलवल, 3 मई (हि.स.)। वेयर टॉक एंड ऑयल कंपनी मितरोल में कार्य करते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत होने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। मृतक के परिजनों ने कंपनी में कार्य करते समय जरूरी उपकरण न देने का आरोप लगाया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर कंपनी के मालिक, कंपनी के प्लांट हैड व एचआर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी सेक्टर-23 फरीदाबाद निवासी कुलदीप पांचाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पिता संजय पांचाल मितरोल गांव स्थित वेयर टॉक एंड ऑयल कंपनी में काम करते थे। जो दो मई को भी काम करने के लिए घर से कंपनी गए थे। उसे सूचना मिली कि उसके पिता की उक्त कंपनी में वैल्डिंग करते हुए करंट लगने से मौत हो गई।

पीड़ित बेटे का आरोप है कि उसके पिता को काम करते समय उचित उपकरण उपल्ब्ध नहीं दिए गए थे। जिस कारण उसके पिता की मौत हो गई। यदि उसके पिता को उचित उपकरण काम के दौरान दिए जाते तो मौत नहीं होती। कुलदीप ने आरोप लगाया कि उसके पिता संजय पांचाला की मौत के जिम्मेदार उक्त कंपनी के मालिक, कंपनी हैड, एचआर व कंपनी प्रशासन है।

उसका कहना है कि उन्हें इसकी सूचना दो बजे दी गई, जबकि हादसा करीब साढ़े 12 बजे हुए था। कंपनी प्रशासन ने डेढ़ घंटे तक उन्हें इसकी सूचना जान बूझकर नहीं दी। शिकायत में कहा है कि यदि समय पर कंपनी प्रशासन सूचना व ईलाज के लिए ले जाया जाता तो जान बच सकती थी। आरोप है कि उसके पिता की मौत कंपनी के उक्त प्रशासनिक अधिकारियों की वजह से हुई है।

मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक संजय पांचाल के बेटे कुलदीप पांचाल की शिकायत पर कंपनी मालिक, कंपनी के प्लांट हैड व एचआर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story