पलवल : महिला को बंधक बना लूटा लाखों का सामान,शिकायत पर मुकदमा दर्ज

पलवल : महिला को बंधक बना लूटा लाखों का सामान,शिकायत पर मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : महिला को बंधक बना लूटा लाखों का सामान,शिकायत पर मुकदमा दर्ज


पलवल, 25 जून (हि.स.)। घर में महिला को बंधक बना कर लाखों रुपए के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नामजद चोर के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चोर जाते समय महिला के पांव खोल गया था, लेकिन हाथ बंधे रहे।

मिली जानकारी के अनुसार मीरका गांव निवासी रुकमुदीन की पत्नी रजिना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति ड्यूटी पर रहते हैं और वह घर में अक्सर अकेली रहती है। सोमवार की रात वह घर में अकेली सोई हुई थी, देर रात करीब एक बजे गांव का ही निवासी इकलास उनके घर में घुस आया। आरोपी ने घर में अंदर आते ही उसके मुंह को दबा लिया और हाथ-पैर बाध दिए, शोर ना मचा सकूं इसके लिए आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।

इसके बाद आरोपी उसके घर से लाखों रुपए कीमत के चार तोला सोने की चुड़ी, दो तोले की सोने की हसली, एक किलो चांदी के कड़े, आधा किलो चांदी के पाजेब, आधा किलो चांदी का रानी हार व ढाई सो ग्राम चांदी के हाथों के गजरे सहित अन्य सामान को चोरी करके ले गया। रजिना ने शिकायत में कहा है कि आरोपी जाते समय उसके पैरों को खोल गया था, लेकिन हाथ बंधे हुए थे। उसने जैसे-तैसे अपने हाथ खोलकर अपने पति के पास फोन कर पूरी घटना के बारे में बताया।

उसके पति ने तुरंत फोन कर अपने भतीजे इरसाद को उसके पास भेज दिया और उसके बाद स्वंय भी घर पहुंच गया। घर आने के बाद उसका पति उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लेकर पहुंचा और दाखिल करा दिया। हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि रजिना की शिकायत पर गांव के ही निवासी इकलास के खिलाफ चोरी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story