पलवल: महिला को बंधक बनाकर कि लूटपाट, शिकायत पर मुकदमा दर्ज
पलवल, 31 मई (हि.स.)। महिला पर चाकू से हमला कर लूटपाट करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। महिला को मामले में राजीनामा न करने पर महिला को घर में बंधक बनाने, धक्का-मुक्की करने व घर से बाइक, पर्स व मोबाइल फोन लूट लिया। हसनपुर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर निवासी रेखा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति कुलदीप की किताबों की दुकान है। दुकान पर नांगल ब्राह्मण गांव निवासी बृजेश का आना-जाना था। लेकिन 2023 में एक दिन बृजेश ने उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर घायल करने के बाद लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया था। इसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है।
उसने बताया कि इस मामले में आरोपी राजीनामा करने के लिए बार-बार उसे धमकी देता था, जिसकी कई बार लिखित शिकायत हसनपुर थाना पुलिस में दी हुई है। उसका कहना है कि उसके पति दुकान पर थे और वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान उनके घर पर बृजेश व उसका भाई तरुण आए और उसे राजीनामा करने की धमकी देने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धक्के देते हुए एक कमरे में धकेल दिया और कमरे की बाहर से कुंदी बंद कर दी।
इसके बाद आरोपी उसकी उसके मोबाइल फोन, पर्स (जिसमें करीब एक हजार रुपए थे) व घर में खड़ी बाइक को लेकर फरार हो गए। उसका आरोप है कि आरोपी उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर गए है। हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत पर आरोपी बृजेश व तरुण के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।