पलवल में सौतेले चाचा के साथ युवती फरार,मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 7 जनवरी (हि.स.)। पलवल में सौतेले चाचा के साथ अपने पैतृक गांव जा रही युवती रास्ते लापता होने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने उसकी बेटी को लापता हाेने उसके सौतेले चाचा पर शक जाहिर किया है, क्योंकि उस दिन से वह भी घर से गायब है। होडल थाना पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर उसके सौतेले चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार होडल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह घरों में घरेलू नौकरानी का काम करती है। उसके पति मजदूरी (चिनाई) का काम करते हैं और यहां पर ही रहते है। उसकी 19 वर्षीय बेटी को उसका सौतेला चाचा यहां से यूपी स्थित अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुआ। दो घंटे बाद वह वापस आया और कहा कि उसकी बाइक खराब हो गई थी तो वह बाइक को ठीक कराने लगा। इसी दौरान आपकी बेटी वहां से लापता हो गई। उन्होंने अपनी बेटी को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद से ही उसका सौतेला चाचा भी घर से लापता है। दोनों का पांच जनवरी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उन्हें पूरा शक है कि उसकी बेटी को लापता करने में उसके सौतेले चाचा का हाथ है। होडल थाना प्रभारी यशवीर ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर युवती के सौतेले चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story