पलवल : महिला से 16 लाख रूपये की धोखाधड़ी,शिकायत पर मुकदमा दर्ज

पलवल : महिला से 16 लाख रूपये की धोखाधड़ी,शिकायत पर मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : महिला से 16 लाख रूपये की धोखाधड़ी,शिकायत पर मुकदमा दर्ज


पलवल, 21 जून (हि.स.)। जमीन का इकरार नामा किसी दूसरे के नाम करने के बाद जमीन को पाक साफ बताकर किसी और के नाम रजिस्ट्री कराकर 15 लाख 80 हजार रुपए धोखाधड़ी से ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत पर शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार तुगलकाबाद नई दिल्ली निवासी श्यामवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि किशोरपुर गांव निवासी अशोक ने 7 कनाल 18 मरले जमीन को वर्ष 2014 में पाक साफ बताकर उसे 15 लाख 80 हजार रुपए में बेचने का सौदा तय कर लिया। अशोक ने उक्त जमीन का बैयनामा भी उसके हक में करा दिया और कब्जा भी दे दिया। उसी दिन से उक्त जमीन उसके नाम चली आ रही है।

उसे अब पता चला है कि उक्त जमीन का अशोक व उसके भाई जगबीर ने वर्ष 2006 में रजोकरी नई दिल्ली निवासी मनोज कुमार के नाम इकरारनामा कराकर पेशगी के रूप में 5 लाख रुपए लिए हुए हैं। लेकिन मनोज कुमार के नाम बैयनामा न कराने पर मनोज कुमार ने अशोक व उसके भाई जगबीर के खिलाफ दीवानी दावा कोर्ट में डाला हुआ है।

कोर्ट ने 2011 में इसका फैसला मनोज कुमार के हक में कर दिया और उक्त जमीन का बैयनामा मनोज कुमार के नाम कराकर उसे मालिक बना दिया और मनोज कुमार ने कब्जा भी अदालत के माध्यम से ले लिया। इसको सुनकर उसे व उसके पति को मानसिक आघात पहुंचा। उसने अशोक से संपर्क कर कहा कि आपने हमारे साथ जान बूझकर छल व धोखाधड़ी की है। इसके बाद अशोक तैश में आ गया और कह दिया कि मेरे पास न तो अब जमीन है और न ही पैसे हैं, आपको जो करना है वह कर लो।

कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि श्यामवती की शिकायत पर आरोपी अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story