पलवल: स्कूल बस की टक्कर से महिला की मौत, मामला दर्ज
पलवल, 8 नवंबर (हि.स.)। पलवल के अमरपुर-थंथरी मार्ग पर खेतों से एक महिला को घर लौटते समय निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतका ने के बेटे की शिकायत पर अज्ञात स्कूल बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थंथरी गांव निवासी भवरी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी माता 50 वर्षीय रामवती अपने खेतों को देखने के लिए गई थी। खेतों को देखने के बाद उसकी मां अमरपुर-थंथरी मार्ग से पैदल-पैदल अपने घर लौटकर आ रही थी। उसी दौरान एक स्कूल बस ने उसकी मां रामवती को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मां सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। अज्ञात चालक बस को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने रामवती को मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।