पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रप्तार के कहर से महिला की मौत
पलवल, 30 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बामनीखेड़ा गांव में मंगलवार को घर से सामान लेने के लिए जा रही महिला की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बामनीखेड़ा गांव निवासी धर्मबीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी मां लक्ष्मी देवी 29 अप्रैल को देर शाम घर का सामान लेने के लिए दुकान पर जा रही थी। लेकिन जब उसकी मां नेशनल हाईवे-19 पर हनुमान मंदिर के पास पहुंची तभी पलवल की तरफ से आई तेज रफ्तार एक बाइक चालक ने उसकी मां लक्ष्मी देवी को सीधी टक्कर मार दी।
हादसे में उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन बाइक चालक उसकी मां को घायल अवस्था में रोड़ पर ही पड़ी छोड़कर अपनी बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया। वह घायल मां को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उपचार के लिए भर्ती करा दिया। डॉक्टरों हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन जब दिल्ली हॉयर सेंटर लेकर जा रहे थे तो रास्ते मे ही मां लक्ष्मी देवी ने दम तोड़ दिया।
शिकायत में कहा गया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला बाइक चालक लाडियाका गांव निवासी टेकराम था, जो मौके से फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।