पलवल : शादी के 2 महिने बाद सुसाइड किया, पति सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पलवल, 17 मई (हि.स.)। पलवल में एक नवविवाहिता ने सुसाइड करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। मृतका की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। युवती के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी वजह से उनकी बेटी काफी परेशान थी। सिटी थाना में पुलिस ने मृतका के पति सहित 5 के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा (उत्तर प्रदेश) के छरौरा निवासी रतन सिंह ने पुलिसि को शिकायत में कहा कि उनकी बेटी पूजा की शादी 4 मार्च 2024 को पलवल के खेलकला मोहल्ला निवासी दीपक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पूजा का पति दीपक, ससुर दीना नाथ, सास भगवती, दीपक के भाई मुकेश और गोलू बेटी पूजा को दहेज में बाइक व नकदी न लाने के ताने देने लगे।
रतन सिंह का कहना है कि ससुराल वालों ने शादी के 2 माह में ही उनकी बेटी को इतना परेशान कर दिया कि पूजा फोन पर रोने लगती थी। उसने सारी बातें उन्हें बताई थी। इसके बाद उन्होंने पलवल आकर पूजा की ससुरालवालों को समझाया था। कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन इसके बाद फिर ससुरालवालों ने पूजा को परेशान करना शुरू कर दिया।
फंदे पर लटका कर मारने का आरोप
पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर फंदे से लटका कर मार दिया है। बेटी की मौत की सूचना मिलने पर अपने परिवार के साथ जब वह पलवल पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मृतका के परिजनों के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मृतका के पति सहित 5 के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।