पलवल: बिना ई-केवाईसी के किसानों को प्राप्त नहींं होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: बिना ई-केवाईसी के किसानों को प्राप्त नहींं होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त


पलवल, 6 नवंबर (हि.स.)। किसानों के हित में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार जल्द ही वर्ष 2023 की दूसरी किस्त किसानों के खाते में डालने की तैयारी कर रही है। कृषि उप निदेशक डा. बाबूलाल ने सोमवार को जिला पलवल के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी छोटे तथा मध्यम वर्ग के किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण करवा लें।

जिला में लगभग 15 हजार 141 किसानों का अभी तक ई-केवाईसी सत्यापन नहीं हुआ है, जिसके कारण उन किसानों की सम्मान निधि उनके खातो में नहीं पहुंच पाएगी। इसलिए सभी लंबित किसान अपने आधार से पी.एम.किसान की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग का सभी फिल्ड स्टाफ भी किसानो की ई-केवाईसी पूर्ण कराने के लिए सक्रिय रूप से जिला में कार्य कर रहा है। ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं नंबरदारों को किसानों की सूची उपलब्ध कारवाई जा चुकी है तथा पीएम किसान के साथ-साथ विभाग की अन्य योजनाओं के लिए किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला में 83 हजार 104 किसानों द्वारा इस योजना में अपना पंजीकरण कराया हुआ है। केंद्र सरकार के आदेश हैं कि जिन किसानों ने अपनी ई-केवाईसी अभी तक नहीं करवाई है वे अपनी ई-केवाईसी जल्द से जल्द करवा लें, जिससे सरकार की ओर से आगामी दिनो में डाली जाने वाली 15 वीं किस्त उनके खातो में डी.बी.टी. के माध्यम से प्राप्त हो सके, जिन किसानों की ई-केवाईसी अपडेट नहीं होगी उनका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ रूक जाएगा।

कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने कहा कि जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है, वे पी.एम. किसान मोबाइल ऐप, सीएससी या विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से अपनी ई-केवाईसी जरूर करवा लें और किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उनके परिजन मृतक किसान का मृत्यु प्रमाण पत्र कृषि विभाग पलवल में अवश्य जमा करवाएं, जिससे विभाग मृत किसानों को लंबित सूची से हटा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story