पलवल: सरकार आपके द्वार के उद्देश्य से ग्रामीणों के बीच जाकर किए जा रहे हैं संवाद: नरेंद्र गुप्ता

पलवल: सरकार आपके द्वार के उद्देश्य से ग्रामीणों के बीच जाकर किए जा रहे हैं संवाद: नरेंद्र गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: सरकार आपके द्वार के उद्देश्य से ग्रामीणों के बीच जाकर किए जा रहे हैं संवाद: नरेंद्र गुप्ता


पलवल: सरकार आपके द्वार के उद्देश्य से ग्रामीणों के बीच जाकर किए जा रहे हैं संवाद: नरेंद्र गुप्ता


पलवल, 21 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश की जनता की सेवा सुविधाओं को ध्यान में रखकर सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन का कार्य हुआ है। आज योग्य युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही है। फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता मंगलवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव ककड़ीपुर में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनने के उद्देश्य से संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ पृथला के हरियाणा वेयरहाउस के अध्यक्ष एवं विधायक नयनपाल रावत भी मौजूद रहे।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में योग्य लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है उनके बीपीएल राशन कार्ड स्वत: ही बनाने का कार्य हो रहा है। इसके अलावा जिन गरीब परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है, उन्हें आयुष्मान चिरायु योजना से जोड़कर पांच लाख रुपए सालाना तक का निशुल्क वार्षिक इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहां की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नियम अनुसार समय पूरा होने पर ऑटोमेटिक माध्यम से सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारियों के स्थानांतरण हो रहे हैं। लोगों को अपना राशन कार्ड तथा पेंशन बनवाने के लिए कहीं भी चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को पात्र पाए जाने पर स्वत: ही सभी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से दिया जा रहा है। जन संवाद के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि जनता की सेवा सर्वोपरि है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार आपके द्वार के अंतर्गत जन संवादों का कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत सरकार के समस्त सांसद, मंत्री व विधायक ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने में लगे हुए हैं। इन संवादों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां और किए गए विकास कार्यों से जनता को रूबरू करवाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जनता की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story