पलवल : पत्नी का हत्यारा पति एक महीने बाद गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : पत्नी का हत्यारा पति एक महीने बाद गिरफ्तार


पलवल, 19 जनवरी (हि.स.)। पलवल में पत्नी की हत्या कर फरार हुए व्यक्ति को पुलिस ने एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप था कि परिवार में मामूली कहासुनी के चलते उसने अपनी पत्नी के सिर पर बाइक की शौकर व दाब से हमला कर चोटें मारी थी। उसकी बहन भी बीच बचाव में घायल हो गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के गांव नंदगांव निवासी चतर सिंह ने दी शिकायत में कहा था कि उसने अपनी दो बेटियों मनीषा व करिश्मा की शादी होडल उप मंडल के भुलवाना गांव निवासी बाबूलाल के दो बेटों मोहर सिंह उर्फ अमित व शेर सिंह के साथ की थी। 21 दिसंबर की सुबह उसकी बेटी मनीषा को उसके पति मोहर सिंह उर्फ अमित ने सिर पर घातक हथियारों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उसकी छोटी बेटी करिश्मा अपनी बड़ी बहन मनीषा को बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। घटना के बाद घायल मनीषा को फरीदाबाद के बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मनीषा की अस्पताल में मौत हो गई।

होडल थाना प्रभारी जसबीर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने हत्यारोपी मोहर सिंह उर्फ अमित को हत्या के एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई बाइक की शौकर व दाब को उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story