पलवल: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को दिया तीन तलाक
पलवल, 1 जनवरी (हि.स.)। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का अप्राकृतिक यौन शोषण करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर तलाक दे दिया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सोमवार को उसके पति सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 18 मार्च 2018 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के पति, जेठ, ससुर, सास व ननद उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। लेकिन पीड़िता घर बसाना चाहती थी, जिसके चलते उनके अत्याचार को सहन करती रही। लेकिन आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आए और उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता, विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती।
आरोप है कि पति के परिवार वाले उस पर गलत नजर रखते थे और मौका मिलते ही उसके साथ छेड़छाड़ करते और विरोध करती तो सभी एकत्रित होकर उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देते। जिससे पीड़िता परेशान रहने लगी और अपने मायके वालों को इस बारे में बताया तो उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने। इतना ही नहीं उसके पति ने उससे तीन बार तलाक-तलाक कहकर तलाक दे दिया। महिला थाना प्रभारी सुशीला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके पति सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।