पलवल : गीता के संदेश में हर एक शब्द का करना चाहिए अनुसरण: जगदीश नायर

पलवल : गीता के संदेश में हर एक शब्द का करना चाहिए अनुसरण: जगदीश नायर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : गीता के संदेश में हर एक शब्द का करना चाहिए अनुसरण: जगदीश नायर


पलवल : गीता के संदेश में हर एक शब्द का करना चाहिए अनुसरण: जगदीश नायर


पलवल, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिला स्तर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में मनाई जा रही दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन की शुरूआत हवन यज्ञ में आहुति देकर की गई। समारोह के द्वितीय दिवस में सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रख्यात ज्ञानियों ने श्रीमद्भगवद्गीता में वर्णित व्याख्यान देकर गीता के ज्ञान से उपस्थिति को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

विधायक जगदीश नायर ने सेमीनार की शुरूआत रीबन काटकर व श्रीमद्भगवद्गीता के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पूजा अर्चना करके की। इस मौके पर उन्होंने समारोह में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से गीता पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी का भी रीबन काटकर उद्घाटन करके अवलोकन भी किया और प्रदर्शनी में अंकित श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक को भी पढा। विधायक जगदीश नायर ने गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर जाकर अवलोकन किया और संबंधित स्टॉल पर मौजूद कर्मियों एवं धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी हासिल की।

विधायक जगदीश नायर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने धार्मिक कार्यक्रमों में रूचि लेकर श्रीकृष्ण से जुडकर पुनीत कार्य किया है। आज उसके परिणामस्वरूप गीता महोत्सव प्रदेश के प्रत्येक जिला ही नहीं, अपितु विश्व के कई देशों में अंतरराष्टीय स्तर पर भी आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की आन-बान-शान-सम्मान श्रीमद्भगवद्गीता का गौरव बढाने का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के गृहमंत्री अमित शाह स्वयं अपने मुख्य से गीता के ज्ञान की महिमा का गुणगान कर रहे हैं।

गीता ज्ञान का अथाह भंडार है। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण के द्वारा गीता के अंदर कहे गए हर एक शब्द का हम सबको अनुसरण करना चाहिए। गीता के ज्ञान को अपने जीवन में धारण करके ही हम आत्मसात हो सकते हैं। फल की इच्छा के बिना सद कर्म करते रहे। उन्होंने समारोह में स्टॉल लगाने वाले सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं व विभागों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को गीता जयंती की बधाई व शुभकामनाएं देकर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से पूरे विश्व की भलाई व सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story