पलवल: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश रहीस कोटिया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश रहीस कोटिया गिरफ्तार


पलवल: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश रहीस कोटिया गिरफ्तार


पलवल, 17 जनवरी (हि.स.)। हथीन सीआईए और कुख्यात इनामी बदमाश रहीस कोटिया के बीच शुक्रवार को देर रात मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई का नेतृत्व हथीन सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने अपनी टीम के साथ किया। पुलिस दल को देखते ही बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए जवाबी कार्रवाई की।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर इनामी बदमाश रहीस कोटिया को काबू कर लिया। आरोपित के खिलाफ पुलिस पर गोलीबारी, गौकशी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों सहित दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता घूम रहा था। कई मामलों में उसकी गिरफ्तारी लंबित थी और उस पर इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया बदमाश काला कोटिया का बड़ा भाई है और गौकशी के मामलों में उसकी सक्रिय भूमिका रही है। मुठभेड़ के बाद आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story