पलवल : घर में चोरी करने के बाद, खेत में खड़ी गेहूं-सरसों की फसल काटी

पलवल : घर में चोरी करने के बाद, खेत में खड़ी गेहूं-सरसों की फसल काटी
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : घर में चोरी करने के बाद, खेत में खड़ी गेहूं-सरसों की फसल काटी


पलवल, 5 अप्रैल (हि.स.)। पलवल जिले के गांव आलीमेव में घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने व खेतों से खड़ी फसल को काटने का मामला सामने आया है। परिजनों के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। बहीन थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता की शिकायत पर गांव के ही नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

आलीमेव गांव निवासी बस्सी पत्नी इस्लाम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वे पांच बहन व एक भाई है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है व उसका भाई आस मोहम्मद मंदबुद्धि है। पांचों बहनों की शादी हो चुकी है व भाई मंदबुद्धि के कारण कंवारा है। बस्सी की शादी नई गांव हुई, लेकिन वह आलीमेव में ही अपने माता-पिता के मकान में अपने भाई के पास रहती है। उसने अपने छह बच्चों की शादी भी आलीमेव से ही की है। उसके भाई के नाम चार एकड़ भूमि है, जिसे वह जोत-बो रही है।

बस्सी अपने एक बेटे की शादी करने के लिए 21 फरवरी को नई गांव गई तो आलीमेव स्थित मकान का ताला लगाकर गई थी, लेकिन शादी के बाद 29 मार्च को जब वह अपनी बहन रहमती, जुबैदा व उसका बेटा और बहन का बेटा आलीमेव गांव पहुंचे तो मकान के ताले टूटे हुए थे। मकान से गेहूं, चारपाई व रसोई का सामान व ढाई किला गेहूं की व डेढ़ किला सरसों की फसल को काट लिया।

जैसे ही वे मकान में पहुंची तभी आलीमेव गांव निवासी मकसूद, कल्लू, अब्दुल सलाम, फारूख, अजरमसूद, चोटेला, वसीम, नासीर व सोयब हाथों में लाठी, डंडा लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

बहीन थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता के अनुसार दी गई शिकायत मे बताया कि बस्सी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरारहो गए। बहीन थाना पुलिस ने देर रात उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story