पलवल : शातिर वाहन चोर 2 बाइक सहित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : शातिर वाहन चोर 2 बाइक सहित गिरफ्तार


पलवल, 16 सितंबर (हि.स.)। पलवल जिले में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी चंद्र मोहन ने जिला पुलिस को अलर्ट किया, तो होडल क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शातिर वाहन चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है। वाहन चोर से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

होडल क्राइम ब्रांच प्रभारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि वे अपनी टीम के साथ अपराध की रोकथाम के लिए गश्त पर थे। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिला की जिला डीग (राजस्थान) के सैसन गांव निवासी पप्पू उर्फ मलकीत वाहन चोरी का काम करता है। आरोपी चोरी की बाइक को बेचने के लिए होडल होता हुआ मथुरा (यूपी) जा रहा था। उन्होंने गुप्त सूचना को सच्ची मानकर उजीना ड्रेन पर नाकाबंदी कर उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी से बरामद बाइक आरोपी ने ओखला इंडस्ट्रियल एरिया साउथ दिल्ली थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस ने उक्त बाइक बरामद करने के बाद आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर फरीदाबाद से चोरी की हुई दूसरी बाइक बाइक को बरामद कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली व फरीदाबाद पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी से और भी चोरी की बाइक बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story