पलवल :वाहन चोर को बाईक सहित किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल :वाहन चोर को बाईक सहित किया गिरफ्तार


पलवल, 18 सितंबर (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए सख्ती से निपटने के लिए गठित की टीम ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक बाइक बरामद की गई।

थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर को यादूपुर गांव निवासी हरीपाल ने दी शिकायत में कहा था कि 14 सितंबर को वह आगरा चौक स्थित एक ऑफिस पर अपनी बाइक से गया था। उसने बाइक को ऑफिस के बाहर खड़ा कर दिया और वह किसी कार्य से आफिस के अंदर चला गया।

कुछ देर बाद जब वह आफिस से बाहर निकाल तो उसकी बाइक वहां से गायब थी। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि हथीन गेट चौकी पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी ककराली गांव निवासी रणजीत उर्फ डेनी को गिरफ्तार लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story