पलवल: युवा योग्यता के आधार पर प्राप्त कर रहे हैं सरकारी नौकरी: नरेंद्र गुप्ता
पलवल, 7 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में युवा योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। आज के समय में युवाओं का पढाई की ओर रूझान अधिक बढा है। यह वक्तव्य मंगलवार को बडौली खंड के नगलिया गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने व्यक्त किए। इस मौके पर उनके साथ विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने गांव नगलिया में ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राशन डिपो को मौके पर ही खुलवाकर राशन वितरित करवाया। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने नगलिया गांव के पश्चात खंड बडौली क्षेत्र के गांव कुलेना, हसापुर, बलई और प्रहलादपुर में भी ग्रामीणों के साथ संवाद कर समस्याएं सुनकर मौके पर मौजूद विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याएं दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने गांव बलई में नॉलेज सेंटर के निर्माण में अनियमितता के लिए पंचायत विभाग के उपमंडल अधिकारी व सचिव को लताड लगाते हुए कहा कि वे नॉलेज सेंटर के निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री के नमूने लेकर उसकी जांच करवाएं और निर्धारित समयावधि के अंदर-अंदर निर्माण कार्य को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों को घर द्वार पर सरकार की सेवा-सुविधाएं प्रदान करने के लिए खादर क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों के परिवार पहचान-पत्र, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पैंशन आदि संबंधी दस्तावेजों को पूर्ण करवाने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से शिविर लगाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को गांव हसापुर में स्कूली जमीन पर कब्जा धारको से जमीन को मुक्त करवाने के निर्देश दिए।
विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार गरीब के साथ है और हर वर्ग की भलाई के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। सरकार ने प्रदेश और देश में पिछले नौ वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता व विधायक दीपक मंगला सहित सभी अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, चांदहट मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह, जिला पार्षद चरण सिंह, नगलिया के सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर, हसापुर के सरपंच मांगेराम खडगसिंह, प्रहलादपुर के सरपंच पदम सिंह, बलई के सरपंच नरेश कुमार, कुलेना की सरपंच संगीता, गजेंद्र, श्यामलाल, जगदीश, यशपाल कमरावली सहित गांवों के पंच-सरपंच, विभागों के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।