पलवल: दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण, एक वापिस लौटी
पलवल, 9 सितंबर (हि.स.)। पलवल में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो नाबालिग छात्राओं को स्कूल से घर लौटते समय बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने के मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने एक छात्रा को बरामद कर उसके परिजनों को सौंपकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे मामले में पुलिस आरोपी व छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।
कैंप थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। घर से उसकी बेटी तैयार होकर स्कूल गई थी, लेकिन छुट्टी के समय जब घर नहीं पहुंची तो उन्होंने बेटी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन वो कहीं नहीं मिली।
बाद में उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी को गुल्लु नामक एक युवक बहला-फुसला कर भगाकर ले गया है। जिसके संबंध में पीडि़त पिता ने इसकी शिकायत कैंप थाना पुलिस को दी। कैंप थाना पुलिस ने आरोपी गुल्लु के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरे मामले में हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी घर से स्कूल गई थी। लेकिन स्कूल के बाहर से सागर नामक युवक अपनी गाड़ी में उसकी बेटी का अपहरण करके ले गया। पिता की शिकायत पर हसनपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की तो लड़की घर पहुंच गई। लड़की ने बताया कि आरोपी युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अपहरण कर ले गया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।