पलवल में दो युवकों ने अपने ही साथी को ठगा

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 28 मई (हि.स.)। पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ उसके दो दोस्तों ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित जगदीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि इंद्रजीत और इमरान ने उसे नशीला पदार्थ देकर उसकी हालत बिगाड़ दी ।

इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके मोबाइल का पासवर्ड पूछ लिया और फिर उसकी फोन पे के जरिए अलग-अलग खातों में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा ट्रांसफर कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार दोनों दोस्तों ने पहले उसे पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन बाद में पैसे देने से इनकार कर दिया। अब तक पीड़ित का मोबाइल भी उसके पास नहीं है। सदर थाना प्रभारी सुदर्शन ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story