पलवल: पुरानी रंजिश के चलते दो भाईयों पर हमला कर किया घायल

पलवल: पुरानी रंजिश के चलते दो भाईयों पर हमला कर किया घायल
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: पुरानी रंजिश के चलते दो भाईयों पर हमला कर किया घायल


पलवल, 28 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में रंजिश के चलते अपनी बैठक में बैठे दो भाइयों पर बुधवार को गांव के ही दो युवकों ने अपने 8-10 नकाबपोश दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके पिता की शिकायत पर दो नामजद सहित 12 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार भंगुरी गांव निवासी धर्मवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव के अड्डे पर स्थित एक दुकान पर उसके बेटे सुधीर व अमन के साथ गांव के ही निवासी नीरज व सतेंद्र के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी युवक उसके बेटों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। लेकिन अगले दिन जब उसके दोनों बेटे सुधीर व अमन घर के सामने अपनी बैठक पर बैठे हुए थे, उसी दौरान सतेंद्र व नीरज हाथों में हथियार लेकर अपने 8-10 अन्य नकाबपोश दोस्तों के साथ वहां पहुंच गए। आरोप है कि उक्त युवकों ने वहां पहुंचते ही उसके बेटे सुधीर व अमन पर जानलेवा हमला कर दिया। झगड़े में सुधीर के सिर पर गंडासे से हमला कर दिया।

जबकि, अमन के सिर पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपी जब उनके बच्चों को पीट रहे थे तो शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। लोगों को देखकर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित भी मौके पर पहुंच गया और मामले की सूचना तुरंत पुलिस को फोन पर दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका-मुआयना किया। पीड़ित अपने बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले गया।

हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल ने बुधवार को बताया कि पीड़ित पिता के अनुसार दी गई शिकायत पर दो नामजद सहित 12 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story