पलवल: हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, युवक की लाठियों से पीटकर की थी हत्या

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, युवक की लाठियों से पीटकर की थी हत्या


पलवल, 21 अगस्त (हि.स.)। पलवल में पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इससे पहले 6 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने 13 नामजद सहित 15 के खिलाफ केस दर्ज किया था। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुकरचाटी गांव निवासी रहीश ने पुलिस को बताया कि 8 जून को उसका भतीजा अफजल व शब्बीर अपनी सास के इलाज के लिए पैसे डलवाने के लिए हथीन सीएससी सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान रंजिश के चलते अफजल को अख्तर, इलियास, अजरू, शाहिद, रिजवान, हामिद, आबिद, जाकिर, आमिर, सलीम, कमरू, आकिल, अग्गर व तीन-चार उनके रिस्तेदारों ने रास्ते में रोककर लाठी, डंडा व फरसा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

झगड़ा होता देख वहां अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होंने अफजल को आरोपियों से बचाने का प्रयास किया, तो उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी बीच उपचार के दौरान अफजल की अस्पताल मौत हो गई, तो पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी।

पुलिस ने 10 जून को आरोपी शाहिद व आकिल को, 13 जुलाई को अख्तर, असगर, सलीम व हामिद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रिमांड के दौरान फरसा व लाठी बरामद कर जेल भेज दिया। अब पुलिस ने हत्या के आरोप में आबिद व आमिर को गिरफ्तार किया है। दोनों से हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story