पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक पलटने से दो लोगों की दबकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक पलटने से दो लोगों की दबकर मौत


पलवल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नगर के गौढ़ोता चौराहे के पास सोमवार दोपहर को गेहूं से लदा एक ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे दबकर वहां खड़े दो युवकाें की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है।

होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने शाम को जानकारी बताया कि सोमवार दोपहर बाद एक ट्रक नेशनल हाईवे-19 पर पलवल से कोसीकलां (यूपी) की तरफ गेहूं के कट्टे भरकर ले जा रहा था। जब ट्रक होडल में गौढ़ोता मोड़ के पास पहुंचा, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और गौढ़ोता चौक पर पलट गया। इसकी चपेट में आने से दो व्यक्ति दब गए। दुर्घटना स्थल पर आसपास के दुकानदार व राहगीरों की भीड़ लग गई, लेकिन ट्रक में वजन होने की वजह से उसके नीचे दबे बाइक सवारों को नहीं निकाल सके। जिसकी सूचना तुरंत लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस भी हाइड्रा लेकर पहुंच गई। हाइड्रा की मदद से चार घंटे बाद ट्रक हटाकर दोनों के शव निकाले। पुलिस दोनों शवों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। शवों के क्षतग्रस्ति होने से उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों शव से मोबाइल फोन मिला है।

थाना प्रभारी का कहना है कि उनके मोबाइल के आधार पर केवल इतना पता चल सका है कि यह फोन जिला भरतपुर (राजस्थान) के कामा के व्यक्ति का है, मरने वाला कौन है इसकी जानकारी लोगों के यहां आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर दो लोगों के मरने की सूचना दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story